Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

मेरठ: तीन टुकड़ों में मिली लाश की हुई पहचान, 8 फरवरी को धनकौर थाना क्षेत्र से हुआ था गायब

Crime News: बीती 9 तारीख को मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अमीर गार्डन में एक प्लास्टिक के बोरे में तीन टुकड़ों में काटी लाश मिली थी. लाश एक युवक की थी और लाश की गर्दन को भी काटा गया था. युवक के हाथ पर उसका नाम सुहेल लिखा था जब से ही मेरठ पुलिस सोशल मीडिया और तमाम तरीके से लाश की पहचान करने में जुटी थी आखिरकार सोमवार को लाश की पहचान हो गई. मृतक का नाम सुहेल है और यह गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है. सुहेल के परिजनों ने मेरठ पहुंचकर उसकी पहचान कर ली है, प्रथम दृश्य लग रहा है कि सुहेल का अपहरण किया गया है और उसके बाद उसको मार कर, उसकी लाश के टुकड़े करके बोरे में भरकर यहां फेंका गया है. सुहैल 8 फरवरी को गौतम बुद्ध नगर के धनकौर थाना क्षेत्र से गायब था फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच में जुटी है.

आपको बता दे मेरठ पहुंचे मृतक सुहेल के परिजनों ने बताया कि सुहेल 8 तारीख को शाम 5:00 बजे अपने घर से निकला था गांव में घूमने के लिए और उसके बाद से घर नहीं लौटा है. आज सुबह पता चला कि इसकी बॉडी मेरठ में मिली है हमें इस बात का शक है कि इसका प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन वह मामला रफा दफा हो गया था. एक ही बिरादरी के हैं सोहेल के परिजनों ने माफी मांगी थी युवती के परिजनों से और वह मामला खत्म हो गया था. अब हमें पता चला है कि उसकी बॉडी मेरठ में मिली है इसके अलावा हमें नही पता है. 

वहीं इस मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट के अंदर गत 9 तारीख को सुबह एक अज्ञात शव बारे में मिला था. देखने से लग रहा था कि उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. मृतक के शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी गई थी और अखबारों में भी गई थी आज मृतक के परिजन उन्होंने उसकी पहचान कर ली है. मृतक का नाम सुहेल है और उसकी उम्र 21 वर्ष है यह जनपद गौतम बुध नगर का रहने वाला है.

इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था और सभी कारणों की जांच और विवेचना की जा रही है. किसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया और यहां पर कैसे पहुंचा. जल्दी ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा अभी परिजनों से भी जानकारी की जाएगी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Report: प्रदीप शर्मा, मेरठ