Breaking News

नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |   योगी आदित्यनाथ आज यूपी की महत्वपूर्ण योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे     |   संभल हिंसा: जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को हिरासत में लिया गया     |  

मेरठ में गौकशी का पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ में छह आरोपी गिरफ्तार

मेरठ में अवैध गौकशी और मांस बिक्री के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नौचंदी थाना क्षेत्र के फूलबाग कॉलोनी में नाले में गौवंश के अवशेष मिलने के बाद स्वॉट टीम और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में इन आरोपियों को पकड़ा। मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी सलीम अड्डा और शाहबाज कुरैशी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस, गाय काटने के उपकरण, रस्से और एक जीवित गाय बरामद की है।

वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने खुलासा करते हुए बताया है कि यह गैंग आवारा गौवंश को पकड़कर पहले बेहोश करता था, फिर उसे काटकर मांस निकालता था। आरोपी सलीम अड्डा गायों को पकड़ने का काम करता था, जिसे नज्जू नाम का व्यक्ति लाकर देता था। इसके बाद शाहबाज कुरैशी और साजिद हकला मिलकर गौवंश को काटते थे, जबकि बचे हुए अवशेषों को नाले में फेंक देते थे। यह मांस रियाजुद्दीन और शरीफ को 80 रुपये प्रति किलो में बेचा जाता था, जो इसे भैंस के मांस में मिलाकर बाजार में सप्लाई करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में सलीम अड्डा, शाहबाज कुरैशी, साजिद हकला, बज्जू, रियाजुद्दीन और शरीफ शामिल हैं। इनके अलावा शादाब और मोहसिन नाम के दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

दरअसल यह मामला तब सामने आया जब एक फरवरी को नौचंदी थाना क्षेत्र के फूलबाग कॉलोनी स्थित बसपा कार्यालय के पास नाले में गौवंश के अवशेष मिले थे। घटना के बाद भाजपा नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने फूलबाग कॉलोनी चौकी इंचार्ज समेत पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया था। पुलिस ने अब इस गैंग को रजिस्टर्ड कर उनकी संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी है, जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।