Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

सपा सांसद का विवादित बयान, कहा- क्या फिलिस्तीन का साथ देना कोई जुर्म है?

मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने पूछा है क्या फिलिस्तीन का साथ देना कोई जुर्म है. दरअसल वो एएमयू में हुई नारेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि देखिए अलीगढ़ के बच्चों ने फिलिस्तीन का साथ देने के लिए एक जुलूस निकाला, वो इस गलत फहमी में थे कि हम एक डेमोक्रैटिक कंट्री में रहते है. जिसमें हर किसी को अपनी जायज आवाज उठाने का हक है जिसमे बोलने पर कोई पाबंदी नही है. क्या फिलिस्तीन का साथ देना कोई जुर्म है. तमाम दुनिया फिलिस्तीन के साथ खड़ी है, इस्लामिक वर्ल्ड साथ खड़ा है रूस खड़ा है चीन खड़ा है, हिंदुस्तान ने अभी चार दिन पहले ही अपना मोखिफ बदला है, तो क्या सारे लोगों पर केस चलना चाहिए. हमें अफसोस होता है इस बात पर की देश प्रजातन्त्र से बहुत दूर जा रहा है.

देखिए हमारे देश ने हमेशा इंसाफ का साथ दिया है, किसी लालच में किसी का साथ नही दिया. हमारे देश का इतिहास रहा है और इंसानियत पर चलते रहे है चाहे हमे नुकसान हुआ हो. हमने लालच कभी नही किया है और अब हम दरिंदो का साथ देंगे. 

हमास-इजराइल युद्ध पर सपा से सांसद बोले कि हमास को तो में नही कह रहा, लेकिन फिलिस्तीनी में बहुत ही गरीब लोग है बहुत ही कमजोर लोग है मजलूम लोग है. जिस तरह से बम बाजी हो रही है इमारते जमीदोंज हो गई, और वो बड़े फक्र से कह रहे है कि 180 डिग्री पर हम ले आएंगे. यानी कि जो सारी जमीनें 90 डिग्री पर खड़ी थी वो 189 डिग्री पर आ जाएंगी. अब जो इजराइल कर रहा है क्या वो जायज है.
 
अब कितने बच्चे मर रहे है बूढ़े मर रहे है, कितनी औरते मर रही है अब दुनिया किस जगह पर खड़ी है. हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा है ये जुल्म उन्हें नजर नही आ रहा. इसे भी तो रोकने की आवाज उठानी चाहिए.