Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

केटीएम बाईक की किस्त चुकाने के लिए रची साजिश, क्लीनिक लूट मामले में सनसनीखेज खुलासा

मेरठ में डॉक्टर के क्लीनिक में दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक झोलाछाप डॉक्टर ही है। जिसने आर्थिक तंगी के चलते अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र का है। जहां कुछ दिन पहले एक डॉक्टर के क्लीनिक में बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर ₹30000 की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में तफ्तीश की तो पता लगा की लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक डॉक्टर ही है। जिसने अपनी महिला मित्र की निशानदेही पर इस वारदात को अंजाम दिया है। सबसे अहम बात यह है कि डॉक्टर आर्थिक तंगी से परेशान था। उसकी केटीएम बाइक की किस्त चुकाने के लिए उसने लूट की वारदात की प्लानिंग रची और उसे अंजाम दे डाला। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।