Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी ने मांगी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते दुर्गाकुंड स्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में तैनात डेटा सह लेखा सहायक राजेश कुमार श्रीवास्तव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा के रहने वाले राहुल यादव ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि डिजिटल हस्ताक्षर सर्टिफिकेट के लिए उससे घूस के तौर पर पांच हजार रुपये की मांग की जा रही है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लोहता में साइबर कैफे चलाने वाले राहुल यादव का कहना है कि उसने डिजिटल हस्ताक्षर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। तरना शिवपुर निवासी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में संविदा पर तैनात डेटा सह लेखा सहायक राजेश कुमार श्रीवास्तव सर्टिफिकेट बनाने के लिए कई बार दौड़ने के बाद पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। इससे परेशान होकर राहुल ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत की।

निरीक्षक योगेंद्र कुमार के नेतृत्व टीम ने दुर्गाकुंड सीएमओ कार्यालय चौराहे के पास पहुंचकर नोट में केमिकल लगाकर राहुल को दिया। राहुल ने जैसे ही रुपये राजेश कुमार श्रीवास्तव को दिया टीम ने पकड़कर हाथ धुलवाया तो केमिकल की वजह से हाथ लाल हो गया। आरोपित राजेश को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।