Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

थाना बीटा-2 पुलिस को बड़ी सफलता, 12 घंटे के अंदर किया हत्या का पर्दाफाश

Greater Noida: थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा हत्या की घटना का 12 घन्टे के अन्दर पर्दाफाश करते हुए हत्यारा अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र मेवालाल को थाना क्षेत्र के ऐच्छर मार्केट गेट नं0-4 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही से रक्तरंजित जैकेट व खून में सना हुआ घटना में प्रयुक्त डण्डा व मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 

मृतक कृष्णपाल पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम कपना, थाना जहांगीरपुर, जिला बुलन्दशहर जो नवदुर्गा बिल्डकोन प्रा0लि0 सेक्टर-36 ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर में पिछले 05 माह से मुनीम का कार्य करता था  मृतक कृष्णपाल सेक्टर-36 में ही निर्माणाधीन बिल्डिंग में अस्थायी रूप से निवास करता था। इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर भी बिल्डिंग के बराबर में ही अस्थायी झुग्गी बनाकर रह रहे थे इन्ही मजदूरों में अभियुक्त धर्मेन्द्र उपरोक्त की साली भी इन्ही झुग्गियों में निवास कर रही है जिससे मृतक कृष्णपाल बात व हंसी मजाक करता था जिस कारण अभियुक्त धर्मेन्द्र को शक हो गया कि उसकी साली के मृतक कृष्णपाल से नाजायज सम्बन्ध हो गये है और इसी बात से कुण्ठित होकर कल दिंनाक 11.03.2024 रात्री के समय जब मृतक कृष्णपाल बिल्डिंग में सो रहा था तो अभियुक्त धर्मेन्द्र ने कृष्णपाल को आवाज देकर बिल्डिंग से बाहर बुलाया जैसे ही मृतक कृष्णपाल बिल्डिंग से बाहर आया तो हाथ मे लिये डण्डे से अभियुक्त धर्मेन्द्र ने मृतक कृष्णपाल के सिर पर प्रहार किया जिसके कारण मृतक कृष्णपाल वहीं पर गिर गया उसके बाद अभियुक्त द्वारा मृतक कृष्णपाल के सिर पर कई बार प्रहार किये एवं कृष्णपाल को मृत समझ कर घटनास्थल से फरार हो गया था। 

घटना के सम्बन्ध में वादी प्रबन्धक नवदुर्गा बिल्ड कोण प्रा0लि0 की लिखित शिकायत के आधार पर थाना बीटा 2 में मामला पंजीकृत कराया। थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा टीम गठित कर घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को ऐच्छर मार्केट गेट न0-4 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही पर नवदुर्गा बिल्ड कोण प्रा0लि0 के पास से घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित डण्डा व खून के धब्बे लगी जैकेट व मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।