Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में STF का बड़ा एक्शन, हरियाणा के जींद से मास्टरमांइड गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का पेपर आउट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पेपर में उत्तर कुंजी के साथ हरियाणा के जींद से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने हरियाणा से महेंद्र को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को एसटीएफ महेंद्र को मेरठ लाई और यहां पूछताछ हो रही है, एसटीएफ को महेंद्र के पास से एक मोबाइल एक प्रश्न पत्र और एक उत्तर कुंजी भी मिली है। एसटीएफ को अब इसके एक साथ ही की तलाश है जो की दिल्ली में कांस्टेबल की पोस्ट पर है वह अभी फरार है। आपको बता दें कि एसटीएफ मेरठ द्वारा 18 फरवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय प्रश्न पत्र में उत्तर पूंजी सहित 6 सदस्यों को पहले मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार हुए अभियुक्त से पूछताछ से महेंद्र निवासी हरियाणा का नाम सामने आया था जो कि वर्तमान में हरियाणा में छुपकर रह रहा था, जिसको थाना कोतवाली जींद हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार महेंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह और अमनदीप एक दुकान पर काम करते हैं। 15 फरवरी 24 को उनके गांव के विक्रम जो कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है उसे अपने साथ मानसरोवर गुरुग्राम स्थित रिसॉर्ट पर लेकर गया तथा बोला कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र आने वाला है और इस काम काम में मेरा सहयोग करो तो तुमको एक-दो लाख रुपए दे दूंगा। महेंद्र ने बताया कि गुरुग्राम स्थित रिसॉर्ट में करीब 300-400 परीक्षार्थी पहले से ही मौजूद थे और वहां 10-12 बसों में अन्य परीक्षार्थी को लेकर गौरव चौधरी रिसॉर्ट आया और वहां करीब 1000 परीक्षार्थी रिसॉर्ट में आ चुके थे जिसके बाद विक्रम ने उनके साथ मीटिंग की और 16 फरवरी 2024 को 11:00 बजे विक्रम अपने साथियों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दिनांक 18 फरवरी 2024 की द्वितीय पाली का प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी लेकर आया।

फिलहाल एसटीएफ ने महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा