Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

Ankita Bhandari murder case: न्याय की आस में बीता एक साल, परिजनों को न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा

अंकिता भंडारी हत्याकांड को अब एक साल का समय बीतने को है लेकिन दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजन आज भी अपनी बेटी को याद में अपने आंसू बहा रहे हैं दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों को न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा है कि देर से सही लेकिन उनकी बेटी को कानून जरूर इंसाफ दिलाएगा. दरअसल, अंकिता भंडारी के लापता होने की सूचना परिजनों ने बीते साल 18 सितंबर को जिला प्रशासन पौड़ी को दी थी और बताया था कि उनकी बेटी का फोन बंद है और अंकिता के दोस्त ने अंकिता के लापता होने का शक जाहिर कर परिजनों को सूचना दी थी.

वहीं इसके कुछ दिन बाद अंकिता भंडारी का शव भी पुलिस ने बैराज डैम से बरामद कर लिया था. इसके बाद से परिजनों दिवंगत अंकिता भंडारी के लिए इंसाफ मांग रहे हैं. उन्हें आस है की कानून देर से ही लेकिन उनकी बेटी को न्याय दिलाएगा और तीनों आरोपियों को कठोर सजा देगा. अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और अंकिता को मां सोनी भंडारी की तबीयत भी एक साल के भीतर कई बार बिगड़ी लेकिन परिजनों ने न्याय के लिए कई दफा आंदोलन तक किया ताकि गुनहगारों को कड़ी सजा मिल सके.

अंकिता के पिता ने बताया की अंकिता की याद उन्हे हर वक्त आती है और हर वक्त खाते समय उनके आंसू बिटिया की याद में छलक जाते हैं. अंकिता की मां भी बेटियां की याद में सो तक नहीं पाती और उनके आंखे भी बेटियां को याद कर नम पड़ जाती हैं 

अंकिता के पिता ने बताया की न्याय की आस में एक साल बीत चुका है इस बीच उन्हे पूर्व में दो वकीलों को बदलना पड़ा पूर्व में उनके अधिवक्ता जितेंद्र रावत द्वारा ग्वाहों के बयान बदलने का भी उन्हे संदेह हुआ तो वकील को बदलने के लिए उन्हें आंदोलन तक किया और आखिर में उनका वकील बदला. जिससे अब केस मजबूती पकड़ रहा है आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और कई गवाहों के बयान अब तक दर्ज हो चुके हैं जबकि अभी और भी गवाहों के बयान कोर्ट दर्ज होने हैं. जिससे उनके पक्ष में केस और मजबूत हो जाएगा. अंकिता के पिता ने बताया की न्यायायिक व्यवस्था पर उन्हे पूरा भरोसा है कि बेटी के हत्यारो को कोर्ट जरूर सजा दिलवाएगी.