Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

शादी के 6 माह बाद पत्नी ने बदले तेवर, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

मेरठ में बृहस्पतिवार को एक अरुण नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी अरुण उस समय मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी अर्चना के साथ ससुराल आया था और ससुराल से लौटते वक्त यह हादसा हुआ। बताया गया कि रास्ते में बदमाशो द्वारा लूटने का प्रयास किया गया और जब अरुण ने लुटेरों का विरोध किया तो उसको गोली मार दी गई। लेकिन शुरू से ही मेरठ पुलिस को इस कहानी पर शक हो रहा था और इसीलिए पुलिस ने कहा कि अरुण की पत्नी से भी पूछताछ जारी है। और अब खुलासा हुआ है कि अरुण की पत्नी अर्चना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। फिलहाल पुलिस ने पत्नी और उस के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में शामिल तीन और अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है।

दरअसल, बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र का रहने वाला अरुण कुमार जिसकी शादी 6 माह पूर्व मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र के कुशावली गांव निवासी अर्चना से हुई थी। गुरुवार सुबह अरुण अपनी पत्नी अर्चना के साथ मोटरसाइकिल से सरधना इलाज के लिए आया था और डॉक्टर को दिखाने के बाद अरुण शाम 4:00 बजे अपने ससुराल अपनी पत्नी को लेकर पहुंचा। यहां से शाम 5:00 बजे के आसपास अपने घर बड़ौत के लिए पत्नी को लेकर निकला। इसी बीच नहर पटरी मार्ग पर पीछे से दो बाइक सवार आए और उन्होंने अरुण को रोका और गोली मार दी। इसके बाद पत्नी ने बताया था कि पति ने लूट का विरोध किया तो उसको गोली मार दी। अरुण को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। 

इसी बीच पूछताछ में अरुण की पत्नी अर्चना के प्रेमी सौरभ ठाकुर का नाम सामने आया। इसके बाद अरुण के पिता सत्यवीर ने अर्चना और सौरभ के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने गहनता से जांच की इसके बाद सामने आया है, कि अर्चना ने प्रेमी सौरभ के साथ मिलकर पूरी योजना से अरुण की हत्या कराई और घटना को लूट का रंग देने की कोशिश की और लूट के दौरान हत्या का नाटक रचा। पुलिस के अनुसार अर्चना और सौरभ का पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस को भी पहले से ही पत्नी अर्चना की कहानी पर विश्वास नहीं था और अब पूरा मामला खुलकर सामने आ गया फिलहाल पुलिस ने अर्चना और उसके प्रेमी सौरभ को को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है दो आरोपी अभी फरार है जिनके तलाश जारी है।

वहीं इस मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि कल शाम की घटना है जब पत्नी अर्चना के द्वारा यह सूचना दी गई के उसके पति को दो अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार दी गई है और उसका पर्स उसे छीन लिया गया है। पुलिस को घटना की सूचना मिली और पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। प्रथम दृश्य इस मामले में काफी विरोधाभासी बातें सामने आई घटनाक्रम पूरी तरीके से कहानी से मेल नहीं खा रहा था। इसके बाद और गहराई से इस मामले की छानबीन की गई और अरुण के पिता से एक तहरीर प्राप्त की गई मृतक के पिता ने पत्नी अर्चना और उसके प्रेमी सौरभ को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। 

इस मामले की जब विवेचना की गई तो निकाल कर आया अर्चना का प्रेम संबंध सौरभ के साथ काफी सालों से था। चार-पांच महीने शादी को हुए थे, लेकिन लगातार सौरभ और अर्चना में बातें हो रही थी। इन लोगों ने पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। जिससे मृतक उनके रास्ते से हट जाए और उनके प्रेम संबंध बना रह सके। इस मामले में भोला वाल्मीकि, अर्जुन और हर्ष के द्वारा इनको मोटरसाइकिल से रोका गया और पति को गोली मार दी गई। लूट की कहानी पूरी तरीके से झूठी थी अर्चना और सौरभ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य युवक जो भी इस घटना में शामिल है उनको हिरासत में लेकर और गहराई से पूछताछ की जा रही है। दो अन्य युवक फरार है उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ