Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मेरठ: हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद गिरफ्त में आरोपी, पुलिसकर्मियों से कर रहा था ये मांग

मेरठ में आज एक आरोपी को जब पुलिस पकड़ने पहुंची तो वहां काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा तो आरोपी ने भागते हुए अपने कनपटी पर तमंचा लगा लिया। आरोप है कि उसने एक फायर भी किया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इसके बाद पुलिस ने जैसे तैसे उसको समझाया लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच एक दरोगा ने पीछे से जाकर उसको पकड़ लिया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

दरअसल पूरा मामला मेरठ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र का है जहां के लाल दास के सराय में रहने वाले राशिद को पुलिस शनिवार को पकड़ने पहुंची। राशिद पर 307 का मुकदमा दर्ज है, जैसे ही पुलिस उसको पकड़ने पहुंची तो उसने भागने की कोशिश की तो राशिद ने अपनी कनपटी पर तमंचा तान लिया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। काफी देर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और पुलिस आरोपी रशीद को समझने का प्रयास करती रही। लेकिन वह नहीं माना, आरोप है कि उसने वहां फायरिंग भी शुरू कर दी, आप है कि उसने एक पुलिस वाले को भी पकड़ लिया और काफी देर तक उनमें धक्का मुक्की होने लगी इसी बीच थाना दिल्ली गेट में तैनात एक दरोगा ने उसको पीछे से जाकर पकड़ लिया और उसको गिरफ्तार कर लिया इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे में वहां इलाके में भीड़ इकट्ठा हो गई और कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी को पड़कर मेरठ के थाना दिल्ली गेट थाना में ले आई और वहां अधिकारियों से पूछताछ की अपराधी को पकड़ने वाला दरोगा का नाम मिथिलेश कुमार है।

वही इस मामले में पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया है कि थाना देहली गेट के अंतर्गत वादी मनीष प्रजापति के द्वारा एक 307 आईपीसी का मुकदमा प्रतिवादी राशिद, दानिश आदि के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। जिसमे वादी को तमंचा दिखाकर प्रतिवादियों द्वारा होटल में धमकाया गया था। आज देहली गेट थाने की पुलिस राशिद को पकड़ने गई थी, जिसमें राशिद द्वारा अपने ऊपर तमंचा लगाकर आत्महत्या की धमकी देने लगा और हवाई फायर भी किया तथा सह अभियुक्त दानिश जो पुलिस द्वारा पहले से ही गिरफ़्तार किया गया है उसको छोड़ने की शर्त रखने लगा। पुलिस द्वारा तमंचा छीनकर राशिद को पकड़ लिया गया है और गिरफ्तार किया जा रहा है। राशिद के पास 32 बोर के दो तमंचे और कारतूस मिले हैं।

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि मामला थाना दिल्ली गेट का है जहां पर कल एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें थाना दिल्ली गेट पुलिस कोतवाली क्षेत्र में एक दबिश पर गई थी जिसमें राशिद नाम के व्यक्ति को पकड़ने गई थी जिसे पुलिस को देखते हुए ही अपने ऊपर तमंचा तान लिया और अपनों को जान से मारने की धमकी देने लगा जिसमें इसने एक फायर भी किया है लगातार इससे बातचीत पुलिस करती रही लेकिन काफी प्रयास के बाद पुलिस ने इसको पकड़ लिया पुलिस ने इसे पकड़ लिया और पूछताछ की है इसके ऊपर दो मुकदमे है इसमें 307 धारा भी है। इसके पास से दो तमंचे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है और एक खोखा भी बरामद हुआ है। इस पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।