दिल्ली पुलिस ने बुधवार को चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन के पास प्रदेश की सांसद आर. सुधा की 30 ग्राम वजनी सोने की चेन छीनने के आरोप में 24 वर्षीय एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। सुधा तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद हैं। वह सोमवार को तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उनकी सोने की चेन छीन ली थी और इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए थे। इस घटना में सांसद को मामूली चोट आई थी।
पुलिस की कई टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थीं। आरोपी की पहचान सोहन रावत के रूप में हुई है और उसे बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘रावत पहले 26 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें से अधिकतर चोरी और झपटमारी से जुड़े हैं।’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘शुरुआती जांच में विभिन्न मार्गों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए और उनका गहन विश्लेषण किया गया। महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर नयी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण जिलों की टीम, एएटीएस और आरके पुरम थाने द्वारा चलाए गए एक अभियान के दौरान आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’ अधिकारी ने बताया कि इस साल अप्रैल में अंबेडकर नगर में दर्ज एक वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद रावत 27 जून को जमानत पर रिहा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने चोरी की गई सोने की चेन बरामद कर ली है और अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया है। अन्य बरामदगी में चार चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी शामिल है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, नयी दिल्ली जिले में झपटमारी से संबंधित सूचनाओं में 48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।