Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

शादी में गए युवक को रईसजादों ने थार से कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त मौत, मुकदमा दर्ज

मेरठ में एक शादी समारोह में गए युवक को थार से कुचलना का मामला सामने आया है, जहां आरोप है कि कुछ रईसजादों ने युवक को थार से 2 बार कुचल दिया ,घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उस को मृत घोषित कर दिया गया, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी से थार की पहचान की है और अब आरोपी को पकड़ने में लगी है फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है 

दरअसल, पूरा मामला देर रात का है जहां मेरठ हापुड़ हाईवे पर स्थित एक शादी घर रॉयल गार्डन में नावेद नाम का युवक अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह में गया था , देर रात वह शादी समारोह से खाना खाकर अपने रिश्तेदार के साथ लौट रहा था वह पार्किंग में खड़ी अपनी गाड़ी को लेने के लिए जा रहा था, तभी आरोप है कि वहां पार्किंग में एक थार भी खड़ी थी जिसमें कुछ युवक सवार थे और अचानक उन्होंने तेज गति से चलते हुए थार से नावेद को कुचल दिया आरोप यह भी है कि एक बार नावेद को कुचलना के बाद दोबारा थार को बैक में लेकर एक बार फिर नावेद को कुचला गया, नावेद मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ का काम करता था नावेद मेरठ के किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव का रहने वाला है इसके बाद नावेद को मेरठ के आनंद हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया,

आपकों बता दे नावेद के साथ उसके कुछ रिश्तेदार भी थे जिन्होंने बताया कि थार ने दो दफा नावेद को कुचला और उन्होंने उठकर अपनी साइड में होकर जान बचाई घटना लगभग रात्रि 12 बजे की है उन्होंने बताया कि थार सवार युवकों ने गाड़ी स्टार्ट की और सीधी जाकर नावेद पर चढ़ा दी, उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे उन्होंने अपनी जान बचाई और फिर युवकों ने दोबारा बैक करके गाड़ी दोबारा चलाई और फिर वह फरार हो गए , दो बार थार को नावेद के ऊपर चढ़ाया गया, जिसका नंबर भी उन्होंने नोट कर पुलिस को दे दिया है, उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने थाने में तहरीर दी है जिसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि लोहिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हापुर रोड पर रॉयल गार्डन नाम के बैंकट हॉल  है, जहां कल रात एक वैवाहिक कार्यक्रम था और भोजन के उपरांत नावेद नाम का एक युवक अपने साथी के साथ बाहर आकर खड़ा हुआ था इसी दौरान पार्किंग में खड़ी एक थार गाड़ी गाड़ी को लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए नावेद को टक्कर मार दी गई, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, इस संबंध में परिजनों की तहरीर के आधार पर लोहिया नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थार गाड़ी की पहचान कर ली गई है शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ