जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक दवा कारोबारी को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात गोली लगने से घायल हुए कारोबारी की बुधवार सुबह वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मुगलसराय थाने के निरीक्षक चन्द्रेश शर्मा ने बताया कि मृतक रोहितास पाल उर्फ रोमी मुगलसराय थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित स्टेशन गेट नंबर-2 के सामने मेडिकल स्टोर संचालित करते थे।
शर्मा ने कहा कि पाल मंगलवार देर रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान सुबह उनकी मौत हो गई। अब तक की जांच में सामने आया है कि रोहितास का करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या
You may also like
पौड़ी में एक बड़ा हादसा टला, बस खाई में गिरने से बची.
किऊल रेलवे स्टेशन में लगी आग, प्लेटफॉर्म 3/4 पर अफरा-तफरी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों की जांच का बढ़ाया दायरा, मदरसों की जांच ATS को सौंपी.
गाजियाबाद में दिल दहलाने वाला हादसा, नवविवाहिता नेहा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.