Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

एएनएम ने घर में बने क्लीनिक में करा दी डिलीवरी, जच्चा-बच्चा की मौत, सीएमओ ने किया सस्पेंड

मेरठ में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम ने घर में ब्यूटी पार्लर की आड़ में बने क्लीनिक में एक गर्भवती का प्रसव कर दिया। आरोप है कि प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई और जच्चा की हालत बिगड़ गई इसके बाद जच्चा को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई। मृतका आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता बताई जा रही है। वहीं इस मामले में मेरठ के सीएमओ ने एक जांच कमेटी गठित करने की बात कही है और एएनएम को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल पूरा मामला रोहटा ब्लॉक का है जहां एक एएनएम ने ब्यूटी पार्लर की आड़ में अपना क्लीनिक बना रखा था। वहीं गांव दमगढ़ी निवासी जावेद की पत्नी नईमा जो की आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता है। रविवार दोपहर एएनएम के पास जांच करने पहुंची तो एएनएम ने उसको तुरंत प्रसव की सलाह दी। आरोप है की इसके बाद उसने वही ब्यूटी पार्लर की आड़ में बने अपने क्लीनिक पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की डिलीवरी कर दी। इसके बाद पैदा हुए नवजात की मौत हो गई और जच्चा को ब्लीडिंग होने लगी। जच्चा की भी हालत बिगड़ने लगी यह देख एएनएम ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद उसके परिजन उसको लेकर मेरठ के सुभारती अस्पताल पहुंचे और वहां उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जो एएनएम है वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर में तैनात है जिसके बाद से वह गायब है

वहीं इस पूरे मामले में मेरठ के सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि एक एएनएम है। जो की सरूरपुर ब्लॉक पर तैनात हैं और वह रहती रोहटा ब्लॉक के अंदर हैं। जो एएनएम है वह अपने सब सेंटर्स पर ही डिलीवरी कर सकती हैं। इसमें बताया जा रहा है कि एएनएम ने अपने आवास पर ही डिलीवरी कराई थी। जहां पर उसके बाद कॉम्प्लिकेशन हो गया और पेशेंट को मेरठ के सुभारती कॉलेज में ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। तत्काल प्रभाव से एएनएम को सस्पेंड कर दिया गया है और एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी की जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है कि यह कब से यहां इस तरीके से कम कर रही थी।