Breaking News

हर्ष सांघवी को गृह, कनुभाई को वित्त विभाग.... गुजरात के नए मंत्रियों का पोर्टफोलियो आया सामने     |   केंद्र सरकार ने लेह हिंसा की घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया     |   गुजरात मंत्रिमंडल विस्तार: नए मंत्रियों को पोर्टफोलियो आवंटित किए गए     |   गुजरात: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM पटेल ने पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की     |   बिहार: महागठबंधन में तकरार बरकरार, कई सीट पर घटक दलों के उम्मीदवार आमने-सामने     |  

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के आवास को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस छानबीन में निकली अफवाह

Tamilnadu: उप-राष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के पोएस गार्डन स्थित आवास पर बम की धमकी दी गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह धमकी अफवाह प्रतीत होती है।

चेन्नई में सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय को ईमेल पर धमकी मिली। इसके बाद बम जांच एवं निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) के विशेषज्ञों के साथ एक पुलिस टीम उप-राष्ट्रपति के घर पहुंची और गहन जांच की गई। जांच में एक खोजी कुत्ते की भी मदद ली गई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह धमकी एक अफवाह प्रतीत होती है।" चेन्नई पुलिस को पिछले महीने से इस तरह की कई धमकियां ईमेल पर मिल रही हैं और भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।