Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

25 लाख रूपए की 3282 लीटर अवैध शराब बरामद, गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर करते थे तस्करी

कानपुर: अपराध के ग्राफ को कम करने की चुनौती जहां पुलिस के लिए काफी थी नहीं अब एक जनपद से दूसरे जनपद या एक राज्य से दूसरे राज्य में हो रही अवैध तस्करी के कारोबार पर भी शिकंजा कसने की जिम्मेदारी अब पुलिस ने अपने कंधों पर प्रमुखता से रखते हुए काम करना शुरू कर दिया है लंबे समय से कानपुर देहात के रास्ते से होकर गुजरने वाले दो नेशनल हाईवे पर अवैध तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे थे जिसके चलते कानपुर देहात पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर जाल बिछाया और चाल में अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को घेर लिया अवैध शराब की एक बड़ी खेप पुलिस के हाथ लग गई पकड़े गए इस अवैध शराब के कंटेनर में पुलिस को 3282 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हो गई पुलिस की घेराबंदी में कंटेनर में सवार अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए वही इस अवैध शराब की कीमत लगभग 25 लाख से ऊपर बताई जा रही है।

इन तस्वीरों को देखकर आपको किसी शराब की दुकान का ख्याल जरूर आ जाएगा क्योंकि इतनी भारी मात्रा में थाने में रखिए शराब किसी शराब की दुकान की तरह नजर आ रही है लेकिन हकीकत यह है कि यह वह अवैध शराब है जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने का काम शुरू कर दिया है कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सड़क पर देर रात पुलिस ने अवैध तस्करी की सूचना पर जाल बिछाया हाईवे की सड़क को छोड़कर कस्बे से होकर गुजर रहे इस अवैध शराब के कंटेनर को पुलिस ने घेर लिया पुलिस को देख कंटेनर में सवार शराब की तस्करी कर रहे लोग रास्ते में ही कंटेनर को खड़ा कर मौके से फरार हो गए वह पुलिस की टीम ने भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन देर रात अंधेरे और कोहरे की चादर में लिपटा हुआ यह मौसम अपराधियों के लिए भागने में कारगर साबित हुआ वहीं पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने में तो असफलता हासिल की लेकिन एक बड़ी अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस को सफलता मिल गई वहीं कुछ देर में मौके पर आला अधिकारियों का जमावड़ा लग गया और थाने में शराब का इस कंटेनर को पहुंचा दिया गया कंटेनर से शराब की पेटियां उतर गई पेटियां इतनी थी कि उतरने वाले पुलिसकर्मी थक गए वही अंग्रेजी शराब की इस खेत में लगभग 3282 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद की जिसकी कीमत कानपुर देहात पुलिस लगभग 25 लख रुपए बता रही है। 

वहीं इस आवाज तस्करी के कारोबार में तस्करों ने वाहन संख्या में भी बदलाव कर पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया है पुलिस की माने तो अवैध तस्करी के कारोबार में तस्कर जिन गाड़ियों को लेकर सड़क पर निकलते हैं वह इस डर से उन गाड़ियों के नंबर में बदलाव कर देते हैं कि अगर कोई उसे गाड़ी की मुखबारी कर पुलिस को सूचना देता है तो उनकी गाड़ी पकड़ी ना जाए वही राजनीति के साथ इन तस्करों ने भी इस अवैध शराब के कंटेनर में वाहन संख्या का बदल दिया जो गाड़ी पुलिस को अवैध तस्करी में बरामद हुई है उसे पर UP 78CN 0781 नंबर अंकित था वहीं पुलिस ने जब इसकी गहनता से जांच की तो इस नंबर प्लेट पर यह नंबर इसलिए चिपकाए गया था क्योंकि यह कानपुर नगर और कानपुर देहात के बॉर्डर पर चेक ना की जाए वही इस गाड़ी की हकीकत जब पुलिस ने जानी तो यह गाड़ी राजस्थान नंबर से पुलिस के सामने आई जिसका नंबर RJ 14GH 7042 निकाला जो की राजस्थान की बताई जा रही है और इस गाड़ी में जो माल बरामद हुआ है वह भी सिर्फ पंजाब में बेचने के लिए वैलिड बताया जा रहा है।

वहीं कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाबत बताया कि लगातार अवैध तस्करी के मामले सामने आ रहे थे जिसके चलते पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर एक जाल बिछाया और चेकिंग के दौरान कंटेनर में अवैध शराब ले जा रहे एक वाहन को रोक लिया जिसमें सवार कुछ लोग पुलिस को देखकर मौके से ही फरार हो गए ।और झाड़ियां में घुसकर जंगलों के रास्ते भाग निकले वहीं इस कंटेनर को जब मौके पर चेक किया गया तो इसमें अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ जिस थाने पहुंचा दिया गया है और इस गाड़ी में वाहन संख्या को बदलकर चलाई जाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है साथ ही साथ अवैध तस्करी के एक्ट के माध्यम से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अवैध शराब को थाने पहुंचा दिया गया है और मौके जब फरार हुए तस्करों की तलाश के लिए टीम में गठित कर दी गई है।

रिपोर्ट- मोहित कश्यप