Breaking News

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर     |   JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर     |   खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टरों ने किसान नेता डल्लेवाल के पास ड्यूटी करने से मना किया     |   UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |  

BGT: ट्रेविस हेड ने लगाया शानदार शतक, सीरीज में उनका दूसरा सेंचुरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में रोहित सेना के लिए ट्रेविस हेड ने शतक जड़ते हुए मुश्किल खड़ी कर दी है। हेड ने एक छोर पर गिरते विकेट के बीच मोर्चा संभाला और शानदार शतक ठोक दिया। भारतीय टीम के खिलाफ ये उनका तीसरा शतक है, जबकि इससे पहले एडिलेड में 140 रन की पारी खेली थी।

हेड को स्टीव स्मिथ का पूरा साथ मिला और ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। सीरीज फिलहाल एक-एक से बराबरी पर है। पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ट्रैविस हेड अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 343 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आज के शतक से पहले उन्होंने पर्थ में 100 रन और एडिलेड में 140 रन बनाए थे।