Breaking News

लेबनान में हुए नए धमाकों में अब तक 3 की मौत     |   लेबनान में कई जगहों पर फिर हुए धमाके, अब वायरलेस रेडियो सेट में हुए विस्फोट, कई घायल     |   जम्मू कश्मीर: बीजेपी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तीन बागी नेताओं को पार्टी से निकाला     |   जम्मू कश्मीर में शाम 6 बजे तक 58.85 फीसदी वोटिंग     |   भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला     |  

बज गया क्रिकेट के महाकुंभ का बिगुल, वर्ल्डकप के लिए मैदानों का हुआ ऐलान

फिलहाल आईपीएल का खुमार हर जगह छाया हुआ है, तो वहीं टी20 वर्ल्डकप भी आने ही वाला है। लेकिन वनडे वर्ल्डकप से जुड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि  इस  बार वर्ल्डकप का आयोजन साउथ अफ्रीका, नमीबिया और जिम्बाब्वे मिलकर करने वाले हैं। ये टूर्नामेंट साल 2027 में अक्टूबर और नवंबर के महीने में खेला जाएगा। अब खबर सामने ये भी आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका में स्थित उन 8 मैदानों का ऐलान कर दिया गया है, जिनमें वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। जानतें हैं सभी के नाम...

दक्षिण अफ्रीका में होने वाले मैचों की बात करें तो इनके लिए जोहनिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम, प्रिटोरिया में स्थित सेंचुरियन पार्क, डरबन के किंग्समीड के अलावा सेंट जॉर्ज पार्क, सुपरसपोर्ट पार्क, न्यूलैंड्स स्टेडियम, बफेलो पार्क और द मांगुआंग ओवल का चयन किया गया है।