Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

छावनी में तब्दील होगा विश्व कप का महामुकाबला, 6000 सुरक्षा कर्मियों को किया जाएगा तैनात

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस के डीजीपी विकास सहाय ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के विश्व कप मुकाबले के लिए शहर में 6,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। सहाय ने कहा, "स्टेडियम की सुरक्षा और स्टेडियम में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए लगभग 6,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। साथ ही राज्य रिजर्व पुलिस की कंपनियां तैनात की जाएंगी। आरएएफ, एनडीआरएफ और एनएसजी, गुजरात पुलिस मदद करने के लिए वहां होंगी।"

डीजीपी ने लोगों को मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "हम मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगर कोई संवेदनशील इलाका है, तो हम सतर्क रहेंगे।" मैच में खलल डालने की कुछ हलकों से मिल रही धमकियों के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले की वजह से शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें कोलकाता में 2016 के विश्व कप टी20 मुकाबले के बाद पहली बार भारत में एक दूसरे से भिड़ेंगी। स्टेडियम में 1,30,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।