IPL 2024: इस आईपीएल में कई खिलाड़ी कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं, चाहे वो देश के हों या विदेश के, मयंक यादव का नाम जोरों पर हैं, तो वहीं कोलकाता की ओर से खेलने वाले अंगकृष रघुवंशी ने दिल्ली की खटिया खड़ी कर दें, आपको बताएंगे कि दिल्ली के गेंदबाजों को बेबस करने वाले आखिर कौन हैं ये अंगकृष रघुवंशी
3 अप्रैल को आईपीएल का 16वां मुकाबला दिल्ली और कोलकाता के बीच हुआ, इस मैच में सुनील नरेन ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन अंगकृष रघुवंशी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, उन्होंने 27 गेंद में 54 रन की पारी खेली, जिसमें कि 5 चौके और 3 छक्के जड़े। अंगकृश रघुवंशी का बचपन से ही एक एथलीट बनना लगभग तय था क्योंकि वो एथलीट्स के परिवार से आते हैं। उनकी मां, मलिका रघुवंशी बास्केटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वहीं उनके पिता, अवनीश टेनिस में अपने देश के लिए खेल चुके हैं. उनके भाई कृशांग रघुवंशी भी अपने पिता की तरह टेनिस खेलते हैं। इसके अलावा उनके अंकल भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।
कैसे पहुंचे गुड़गांव से मुंबई
बता दें कि रघुवंशी का जन्म 5 जून 2005 को हुआ, वो जब केवल 11 साल के थे तबी गुंड़गांव छोड़कर मुंबई चले गए थे। इसके बाद उन्हें अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब फेम मिला था। उस विश्व कप में अंगकृश भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 2022 के वर्ल्ड कप में 6 मैच खेलकर 278 रन बनाए थे।