Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

पंजाब की हार कारण क्या, कप्तान शिखर ने बताया

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अब तक बेहद रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स का मैच शायद लिस्ट में सबसे उपर आए। हाथ के निकल चुके मैच को शशांक सिंह और आशुतोष ने अपनी पारी से लगभग पलट दिया था। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने मंगलवार को आईपीएल में दो रन से हारने के बाद कहा कि वे पहले छह ओवरों का फायदा नहीं उठा सके जिससे मैच गंवा बैठे।