Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल ​क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. ये खबर वेस्टइंडीज क्रिकेट फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. हालांकि रसेल अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे, लेकिन वह केवल शुरुआती दो मैच ही खेलेंगे. इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से हमेशा के लिए विदाई ले लेंगे.

सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला बुधवार, 23 जुलाई 2025 को सबीना पार्क, जमैका में खेला जाएगा, जो रसेल का होम ग्राउंड भी है. इसी मैदान पर वह अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे. रसेल के इस फैसले ने फैंस को भावुक कर दिया है, क्योंकि उन्होंने कई सालों तक वेस्टइंडीज के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर वेस्टइंडीज टीम बड़ी उम्मीदों से तैयारी कर रही थी. लेकिन वर्ल्ड कप से सिर्फ 7 महीने पहले आंद्रे रसेल का ये फैसला टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. रसेल ने अपनी टीम को दो बार वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है. वह 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे हैं. उनके अनुभव और ऑलराउंड स्किल्स की टीम को जरूरत थी, लेकिन अब कप्तान शाई होप और टीम मैनेजमेंट को बिना रसेल और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों के ही वर्ल्ड कप खेलना होगा.

कुछ समय पहले ही निकोलस पूरन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में लगातार दो अनुभवी खिलाड़ियों का जाना, टीम की रणनीतियों को प्रभावित कर सकता है. वेस्टइंडीज टीम को अब युवाओं पर भरोसा जताना होगा और नई लय के साथ मैदान में उतरना होगा. आंद्रे रसेल ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अपने 15 साल के करियर में कई यादगार प्रदर्शन किए, लेकिन बार-बार चोटों के चलते वह ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सके. 

रसेल ने कुल मिलाकर 141 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और अपने ऑलराउंड खेल से फैंस का दिल जीता. चाहे तेज बैटिंग हो या धमाकेदार डेथ ओवर गेंदबाजी, रसेल ने हमेशा टीम के लिए मुश्किल समय में मोर्चा संभाला. रसेल ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया हो, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जो स्क्वॉड घोषित किया है, उसमें कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है:

वेस्टइंडीज टीम:

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.