Breaking News

दिल्ली की CM आतिशी आज नामांकन नहीं करेंगी, मकर संक्रांति के दिन भरेंगी पर्चा     |   अवैध बांग्लादेशियों से जुड़ा मामला: ATS की जांच में शामिल हुए AAP विधायक महेंद्र गोयल     |   चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान     |   नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |  

कैप्टन कूल की अगुवाई में हम फिर जीत सकते हैं ट्रॉफी, CSK के बॉलिंग कोच ने जताया भरोसा

Chennai: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो को टीम मैनेजमेंट, अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की टीम और कैप्टन कूल कहलाने वाले एम. एस. धोनी की कप्तानी पर पूरा भरोसा है। ब्रावो ने कहा कि टीम ट्रॉफी की मजबूत दावेदार है, लेकिन इसके लिए टीम को अच्छी तैयारी करनी होगी।

टी-20 क्रिकेट के उस्ताद ब्रावो ने धोनी की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने बताया कि कैसे कप्तान के रूप में उनका कौशल टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाता है। ब्रावो का हर्षल पटेल के साथ किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि वे टीम के गेंदबाजों को लेकर उत्साहित हैं और उनके साथ काम करने के लिए बेताब हैं।

सीएसके पिछले आईपीएल में चैंपियन था। इस सीजन में 22 मार्च को घरेलू मैदान पर पहले मैच में टीम का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में रात आठ बजे मैच शुरू होगा।