Breaking News

पटना में हिरासत में लिए जाने के बाद गर्दनीबाग थाने से निकले खान सर- विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट     |   साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ लागू करने के लिए मांगी माफी     |   मौका मिला तो INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने को तैयार हूं: ममता बनर्जी     |   कनाडा की संसद में 1984 दंगे को नरसंहार बताने की कोशिश नाकाम, सांसद चंद्र आर्य ने खिलाफ किया वोट     |   गोमतीनगर स्टेशन पर दो महिलाओं के पास से 11 किलो चरस बरामद, NCB-RPF का एक्शन     |  

WPL: डेनी व्याट को यूपी वारियर्स से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में ट्रेड किया गया

टूर्नामेंट के आयोजकों ने बुधवार को बताया कि स्टार इंग्लिश क्रिकेटर डेनी व्याट अगले साल की महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलेंगी। उन्हें यूपी वारियर्स से खरीदा गया है।
22 साल की व्याट, जिन्हें पिछले साल डब्ल्यूपीएल की पहली नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था, कभी-कभी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी करती हैं।

डब्ल्यूपीएल ने एक बयान में कहा, "इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाज डेनी व्याट यूपी वारियर्स (यूपीडब्ल्यू) से सफल ट्रेड के बाद आगामी टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ खेलने के लिए तैयार हैं।"

आयोजकों ने कहा, "यूपीडब्ल्यू की तरफ से नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदे जाने के बाद व्याट अपनी मौजूदा फीस पर आरसीबी में शामिल होंगी।" व्याट आरसीबी के लिए बहुत अनुभव लेकर आई हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 164 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जो किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी की तरफ से सबसे छोटे फॉर्मेट में खेले गए सबसे ज्यादा मैच हैं।