Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

MI-CSK नहीं... ये है विराट कोहली की फेवरेट विपक्षी टीम, किया बड़ा खुलासा

IPL 2025: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने बताया कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर उनकी पसंदीदा विरोधी टीम है। विराट कोहली के इस जवाब ने फैन को चौंका दिया है क्योंकि इससे पहले मुंबई इंडियंस और आरसीबी को एक-दूसरे का विरोधी माना जाता था।

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उनके इंटरव्यू के कुछ हिस्से टेलिकास्ट किए गए हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 टेस्ट मैचों में से रिकॉर्ड 40 में जीत हासिल की, जो किसी भी भारतीय टेस्ट कप्तान के मुकाबले सबसे ज्यादा है। 2024 में विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।

विराट कोहली 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली इंडियन टीम का हिस्सा थे। वहीं, 2023 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने।