Breaking News

'बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाएंगे नई बाबरी मस्जिद', बोले TMC विधायक हुमायूं कबीर     |   दिल्ली चुनाव: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा     |   पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |  

आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग, रोहित को भी हुआ बंपर फायदा

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (765) बनाए, जिसमें कुल 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे।

इस प्रदर्शन के बाद किंग कोहली को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' से नवाजा गया। इस बीच विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है।

किंग कोहली एक बार फिर से आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बनने के करीब पहुंच गए हैं। वनडे रैंकिंग में विराट कोहली तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और पहले नंबर पर शुभमन गिल हैं।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। किंग कोहली ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में शानदार शतक जमाया था और फाइनल मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसका उन्हें ईनाम मिल गया है।

शुभमन गिल पहले स्थान पर हैं, जिनके खाते में 826 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, जबकि बाबर आजम के खाते में 824 अंक हैं। किंग कोहली 791 अंकों के साथ तीसरे और कप्तान रोहित शर्मा 769 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।