Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

इस गेंदबाज से सबसे ज्यादा खौफ खाते हैं विराट कोहली, बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

विराट कोहली की वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती है। विराट जब अपनी प्रचंड फॉर्म में होते हैं तो दुनिया का बड़े से बड़ा गेंदबाज उनके आगे बेरंग नजर आता है। किंग कोहली हर बॉलर की काट खोज लेते हैं और इसी वजह से उनकी गिनती विश्व कप से सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में की जाती है। हालांकि, एक गेंदबाज ऐसा भी है, जिसको खेलने में विराट काफी दिक्कतों का सामना करते हैं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि भारत के पूर्व कप्तान ने खुद इस बात का खुलासा किया है।

स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए विराट कोहली ने बताया कि उनको इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद का सामना करने में काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा, "आदिल राशिद एक अंडररेटेड गेंदबाज हैं और वह इंग्लैंड के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं। वह एक बेहद ही चैलेंजिंग बॉलर हैं, जिनके खिलाफ मैं आगे खेलने को देख रहा हूं।"

आदिल राशिद विराट को वनडे क्रिकेट में तीन बार पवेलियन की राह दिखा चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 9 बार राशिद कोहली को अपना शिकार बना चुके हैं।