Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

विंटेज सचिन ने प्रशंसकों को चौंकाया, इंडिया मास्टर्स ने जीता पहला IML खिताब

सचिन तेंदुलकर ने शानदार पारी खेलकर 50,000 से अधिक दर्शकों को आनंदित किया और इंडिया मास्टर्स ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज मास्टर्स को छह विकेट से हराकर पहली अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग जीत ली।

विनय कुमार (3-0-26-3) और शाहबाज नदीम (4-1-12-2) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को 148/7 के मामूली स्कोर पर रोक दिया।

जवाब में, तेंदुलकर ने प्रशंसकों को अपने सुनहरे दिनों की झलक दिखाई, उन्होंने18 गेंदों पर 25 रन दो चौके और 1 छक्का जड़ा। अपनी छोटी लेकिन यादगार पारी में अपने बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

दूसरे छोर पर अंबाती रायुडू 50 गेंदों में 74 रन बनाए और 9 चौके और तीन छक्के जड़कर पारी को संभाला, जिसके बाद युवराज सिंह (नाबाद 13) और स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 15) ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।