Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

भारत-न्यूजीलैंड मैच में टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड, 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने OTT पर देखा मुकाबला

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार यानी OTT पर रिकॉर्ड 4.3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा। OTT पर अब तक किसी भी क्रिकेट मैच को इतने लोगों ने लाइव कभी नहीं देखा था।

भारत-न्यूजीलैंड के इस मैच ने इसी वर्ल्ड कप में बने भारत-पाकिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इस मैच को 3.5 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा था। हालांकि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से तुलना करें तो OTT पर व्यूअरशिप के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 2023 का IPL फाइनल तीसरे नंबर पर है। इसे 3.2 करोड़ दर्शकों ने देखा था।