चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पैतीस बरस के स्मिथ ने मैच में 96 गेंद में 73 रन बनाए। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि स्मिथ ने अपने साथी खिलाड़ियों को भारत से चार विकेट से मिली हार के बाद अपने फैसले से अवगत करा दिया था। वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे।
स्मिथ ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह दूसरों के लिए रास्ता बनाने का सही समय है। यह शानदार सफर रहा और मैने हर पल का मजा लिया ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता है और मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को लेकर उत्साहित हूं। इसके बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से खेलना है। मुझे लगता है कि अभी भी योगदान दे सकता हूं ।’’
लेग स्पिन हरफनमौला के तौर पर 2010 में पदार्पण के बाद स्मिथ ने आस्ट्रेलिया के लिये 170 वनडे में 43 . 28 की औसत से 12 शतक समेत 5800 रन बनाए।
IND vs AUS मैच के बाद दिग्गज ने लिया संन्यास, वनडे फॉर्मेट को कहा अलविदा
You may also like

ICC T20I rankings: स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा टॉप-3 में बरकरार, हरमनप्रीत कौर को भी फायदा.

अगर मेरे पास दुनिया का सारा पैसा होता तो मैं पायलट बनना पसंद करता: ग्लेन फिलिप्स.

IPL 2025: GT और PBKS के बीच कड़ा मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें.

IPL 2025: T20 क्रिकेट इसी तरह से आगे बढ़ा है, इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बोले धोनी.
