Breaking News

मुंबई के बांद्रा में तीन मंजिला चॉल ढही     |   दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को एक ही दिन में बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस     |   दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिला बम की धमकी वाला मेल, पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंचे     |   उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 श्रद्धालु घायल     |   ट्रेड डील पर चर्चा के लिए ट्रंप 25 से 29 जुलाई के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिलेंगे     |  

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को होगा इम्तिहान, प्रैक्टिस में जुटी मेहमान टीम

पाकिस्तान को उसके ही घर में हराने के बाद भारत दौरे पर आई बांग्लादेश क्रिकेट टीम चेन्नई में प्रैक्टिस में जुटी है। सोमवार को बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खूब पसीना बहाया।

बांग्लादेश ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को टू-जीरो से हराकर सबको हैरान कर दिया था। उस शानदार जीत के बाद बांग्लादेश की टीम का मनोबल 19 सितंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए बहुत ऊंचा है। 

बांग्लादेशी स्पिनर मेंहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन अपना शानदार प्रदर्शन इस सीरीज में भी जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। चेन्नई के पिच पर उनकी  कोशिश अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की होगी। 

वैसे पाकिस्तान के खिलाफ जीत में बांग्लादेश की पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। बांग्लादेश के बल्लेबाजों की जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। लिटन दास की कोशिश भारत के खिलाफ भी अच्छा स्कोर करने की रहेगी।

दोनों देश के टेस्ट इतिहास पर नजर डालें तो बांग्लादेश के बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं। बांग्लादेश के बल्लेबाज 2000 में अपने पहले मुकाबले के बाद से 13 टेस्ट मैचों में केवल छह शतक ही भारत के खिलाफ लगा पाए हैं। उनकी कोशिश इस बार बल्लेबाजी प्रदर्शन में जबरदस्त इजाफे की होगी।