Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला, जानिए रिकार्ड और पिच रिपोर्ट

वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी शुक्रवार 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा। ऑस्ट्रेलिया अगर आज जीतती है तो उसकी पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत होगी। इससे पहले, 2015 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कंगारू टीम ने 6 विकेट से और 2019 में 41 रन से जीत दर्ज की थी।

ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कुल 107 वनडे खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 69 बार और पाकिस्तान को 34 जीत मिली। तीन मुकाबले नो रिजल्ट और एक मुकाबला टाई भी रहा। वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो अब तक दोनों के बीच 10 मैच खेले गए हैं। 6 में ऑस्ट्रेलिया और 4 में पाकिस्तान को जीत मिली है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर अब तक 26 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 11 और टारगेट चेज करने वाली टीम ने 12 मैच जीते। 2 मैच बेनतीजा और एक टाई भी रहा। पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 260 रन है। बेंगलुरु का मौसम शुक्रवार को बिल्कुल साफ तो नहीं रहेगा, थोड़े बदल छाए रहेंगे। हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। बारिश होने की 4% आशंका है।