भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले में गुजरात पुलिस, एनएसजी, आरएएफ और होम गार्ड्स सहित विभिन्न एजेंसियों के 11,000 से ज्यादा कर्मियों को नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अहमदाबाद में तैनात किया जाएगा। एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर मिली धमकियों के मद्देनजर उच्च-स्तर के सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। अहमदाबाद पुलिस कमीश्नर जीएस मलिक ने कहा कि भले ही अहमदाबाद ने पिछले 20 साल में क्रिकेट मैच के दौरान कोई सांप्रदायिक हिंसा नहीं देखी हो, लेकिन एहतियात के रूप में कई सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा।
गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल ने सोमवार की सुबह गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, राज्य डीजीपी विकास सहाय, जीएस मलिक और अन्य सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ गांधीनगर में बैठक करके पुलिस एक्शन प्लान की समीक्षा की ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि बिना किसी परेशानी के हाई प्रोफाइल स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन हो सके। मलिक ने शाम के समय प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुख्यमंत्री ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और पुलिस को निर्देश दिए कि ऐसे कदम उठाएं ताकि मैच के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हो। मलिक ने बताया कि स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है, जिसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।