Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

ये जीत युवाओं को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करेगी: न्यूजीलैंड कप्तान सोफी

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम की जीत से और ज्यादा युवा क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित होंगे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में प्रोटियाज टीम 126 रन पर ढेर हो गई, जिससे कीवी टीम 32 रन से जीत गई। ये न्यूजीलैंड की पुरुष या महिला दोनों वर्ग में पहली क्रिकेट विश्व कप जीत है।

डिवाइन ने कहा कि यूएई के मौसम में स्पिनरों के हावी होने की उम्मीद थी लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उनके तेज गेंदबाज अपने खेल में टॉप पर थे। उन्होंने खास तौर पर उनकी तारीफ की।