Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

पिछले 3 साल में इस टीम ने कोई ग्रोथ नहीं दिखाई, महिला क्रिकेट टीम पर बरसी मिताली राज

पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप में राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए पिछले तीन साल में सभी डिपार्टमेंट में ग्रोथ की कमी को जिम्मेदार ठहराया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ये पहली बार था कि भारत आईसीसी के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में फेल रहा, जिससे टीम का विश्व प्रतियोगिताओं में खिताब से वंचित रहने का सिलसिला जारी रहा और कप्तान के रूप में उनके भविष्य पर सवालिया निशान लग गए।

मीडिया से बात करते हुए, मिताली ने कहा कि टीम का पतन यूएई की परिस्थितियों में जल्द नहीं घुल-मिल पाने से, बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में अपनी भूमिका को लेकर कंफ्यूजन, बेंच स्ट्रेंथ का टेस्ट न होना और खराब फील्डिंग का नतीजा था।

भारत के प्रदर्शन पर क्या बोली?
अगर मैं ऑस्ट्रेलिया के खेल की बात करूं, तो ये जीतने वाला मैच था। मुझे लगा कि किसी समय हमारे पास मौका था, लेकिन ऐसा लग रहा था कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी पैटर्न पर चल रहे हैं। मैच को गहराई तक ले जाना लेकिन अंततः पीछे रह जाना। ये काम नहीं कर रहा है।

मुझे लगता है कि पिछले दो, तीन साल में, मैंने इस टीम में कोई खास ग्रोथ नहीं देखी है। मेरा मतलब है, बेस्ट टीम को हराना ही वो चीज है जिसके लिए आप हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि हम इसमें पिछड़़ रहे हैं कि हम बाकी टीमों को हरा रहे हैं और हम इससे काफी खुश हैं। हर दूसरी टीम ने ग्रोथ दिखाई है, इसका एक उदाहरण दक्षिण अफ्रीका है। हमने ऐसा नहीं किया है।

आगे उन्होंने कहा कि हैरानी की बात ये है कि हमें विकेट की धीमी गति से तालमेल बिठाने में समय लगा। वनडे वर्ल्ड कप के विपरीत, ये एक छोटा टूर्नामेंट है, आपके पास हालात से तालमेल बिठाने के लिए बहुत समय नहीं है। सोफी डिवाइन जैसी खिलाड़ी हमारे खिलाफ इतने रन बनाने के काबिल थी और वो धीमी पिचों पर खेलने की आदी नहीं है। हम जल्दी से तालमेल नहीं बैठा पा रहे थे।