Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

वर्ल्ड कप में चल रही है चैंपियंस ट्रॉफी की रेस, इन टीमों की उम्मीदें बरकरार

भारत में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप में इस समय दो तरह की रेस चल रही है। एक रेस है टॉप-4 की। इसमें जगह बनाने वाली टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचेगी। वहीं, दूसरी रेस चल रही है टॉप-8 की। इसमें जगह बनाने वाली टीमें 2025 में होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी भागीदारी तय करेंगी।

2025 में चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जाएगी। इसमें पिछली बार (2017) की तरह 8 टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल के आधार पर तय होनी है। यानी वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप-8 पोजिशन पर फिनिश करने वाली टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकेंगी।

पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान है, अगर टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर रहता तब भी वो चैंपियंस ट्रॉफी खेलता। इस सिचुएशन में पाकिस्तान के अलावा पॉइंट्स टेबल के टॉप-7 पोजिशन पर रहने वाली टीमें क्वालिफाई करतीं। लेकिन अभी की सिचुएशन में पाकिस्तान टॉप-6 में ही फिनिश कर रहा है, इसलिए पॉइंट्स टेबल के टॉप-8 में रहने वाली सभी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगी।

भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। ये टीमें अब पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर से नीचे नहीं पहुंच सकती हैं। क्योंकि इन 6 टीमों के 8 से ज्यादा पॉइंट्स हैं और बाकी 4 टीमों के फिलहाल 4-4 पॉइंट्स हैं।