Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

अहमदाबाद में चार गुना बढ़ी टीम इंडिया की सुरक्षा, भारत-पाक मैच के लिए बॉम्ब स्क्वॉड और एंटी ड्रोन टीम भी

खालिस्तानी आतंकियों की धमकी के बाद टीम इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था करीब 4 गुना बढ़ा दी गई है। गुरुवार शाम भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के साथ अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नर्मदा होटल लाया गया। इस दौरान एक DCP, एक SP, 4 PI, 5 PSI और 100 से अधिक पुलिस, सुरक्षाकर्मी, BDDS और CISF के जवान तैनात रहे। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के PM नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मुकाबला खेला जाना है।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का भी ध्यान रखा है। पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के होटल हयात में ठहरने के अरेंजमेंट किए गए हैं। गुजरात पुलिस ने पिछले 2 दिनों से होटल के आसपास सुरक्षा पहरा सख्त कर दिया गया है। होटल के आसपास भी पुलिस घेराबंदी कर दी गई है। इस होटल में केवल पाकिस्तान टीम और उनके मैनेजमेंट के सदस्य ही हैं। इस दौरान किसी अन्य व्यक्ति को होटल में प्रवेश की अनुमति नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था 15 अक्टूबर तक रहेगी।

गुजरात पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए 14 अक्टूबर को अहमदाबाद शहर को नो-ड्रोन जोन घोषित किया है। एक दिन पहले बुधवार को अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने ऑर्डर जारी कर 14 अक्टूबर शनिवार को अहमदाबाद को नो ड्रोन जोन घोषित किया है। इसके तहत ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, संचालित विमान, माइक्रोलाइट विमान, हैंड ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, गर्म हवा के गुब्बारे और पैराशूटिंग के संचालन पर बैन रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था में 7 हजार पुलिसकर्मी और 4 हजार होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। हमने सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4 एडिशनल एवं ज्वॉइंट कमिश्नर और 21 DCP रैंक के अधिकारी सुरक्षा में लगाए हैं। साथ ही NSG की बॉम्ब स्क्वॉड और एंटी ड्रोन टीमें भी शामिल रहेगी।