SCO vs NAM Match Report: गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में स्कॉटलैंड ने नामीबिया को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह स्कॉटलैंड के सामने 156 रनों का लक्ष्य था.
स्कॉटलैंड ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बहरहाल, नामीबिया के खिलाफ स्कॉटलैंड ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. वहीं, इस जीत के बाद स्कॉटलैंड ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच गई है. अब स्कॉटलैंड के 2 मैचों में 3 प्वॉइंट्स हैं. जबकि नामीबिया 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है.