Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

श्रीलंका ने भारत को दिया 231 रनों का लक्ष्य, भारतीय टीम की जीत पर नजर

श्रीलंका ने भारत को पहले वनडे में जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए हैं. श्रीलंका के लिए पथुम निसंका और दुनिथ वेल्लालगे ने शानदार परफॉर्म करते हुए अर्धशतक लगाया.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 230 रन बनाए. इस दौरान वेल्लालगे ने 65 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. पथुम ने 56 रनों की पारी खेली. वानिंदु हसरंगा ने 24 रनों की अहम पारी खेली.

भारत की ओर से बॉलिंग करते हुए अर्शदीप सिंह ने 8 ओवरों में 47 रन देकर 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 10 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया.

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, शिवम दुबे/रियान पराग, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद/अर्शदीप सिंह

श्रीलंका: पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो