Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

सौरव गांगुली की कार का दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर भीषण एक्सीडेंट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट हो गया है। सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट तब हुआ जब वो अपने काफिले के साथ दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे। गांगुली एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार के सामने ट्रक आ गया और उससे बचने में उनके काफिले की गाड़ियां आपस में ही टकरा गई। इस हादसे में सौरव गांगुली बाल-बाल बच गए।

सौरव गांगुली एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान जा रहे थे। दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर दंतनपुर के पास अचानक एक ट्रक उनके काफिले के सामने आ गया। उनके ड्राइवर को एकदम ब्रेक लगाने पड़े। पीछे की कारों ने भी यही किया लेकिन इस वजह से पीछे आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इनमें से एक गाड़ी सौरव गांगुली की कार से टकरा गई।

इस हादसे में सौरव गांगुली और उनके काफिले में शामिल किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। हालांकि उन्हें करीब 10 मिनट तक रोड पर ही रुकना पड़ा। दरअसल उनके काफिले की दो गाड़िया थोड़ी ज्यादा डैमेज हो गई थीं। हादसे की जगह पर कुछ देर रुकने के बाद वह अपने तय कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बर्दवान विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

जिस वक्त गांगुली की कार हाईवे से गुजर रही थी उस वक्त वहां बहुत तेज बारिश भी हो रही थी। तभी तेज रफ्तार लॉरी के साथ गांगुली की कार टकरा गई। इतना ही नहीं पीछे से भी उनकी गाड़ी उन्हीं के काफीले की गाड़ी से टकरा गई। लेकिन अच्छी बात ये रही कि पूरी दुर्घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है।

बता दें कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट के सबसे आक्रामक और प्रभावशाली कप्तानों में गिना जाता है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में शानदार प्रदर्शन किया और कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं है।

सौरव गांगुली ने भारत के लिए 311 वनडे मैचों में 40.73 की औसत से 11363 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा. सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 42.18 की औसत से 7212 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है। सौरव गांगुली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। सौरव गांगुली का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 239 रन रहा।