Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

स्मृति मंधाना ICC महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचीं

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। टॉप 10 में शामिल एकमात्र भारतीय मंधाना ने तीसरे वनडे में 135 रन बनाए थे। इसके अलावा शुरुआती और दूसरे गेम में 41 और 73 रन बनाए थे।

28 साल की मंधाना के नाम पर वर्तमान में 738 अंक हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट 773 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। इसके बाद श्रीलंका की चमारी अथापथु 733 अंक के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपना पहला शतक लगाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स दो स्थान की छलांग लगाकर 17वें नंबर पर हैं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर, जो सीरीज नहीं खेल पाई थीं, 15वें नंबर पर हैं।