टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को तेज बुखार है। उनका डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में गिल के खेलने पर संशय बन गया है। गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन और रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गिल ने गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम के नेट सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया। गिल का आज एक और टेस्ट होगा, जिसके बाद खेलने पर फैसला किया जाएगा।
PTI को BCCI के एक सूत्र ने बताया कि, चेन्नई पहुंचने के बाद से शुभमन को तेज बुखार है। उनके टेस्ट किए जा रहे हैं। शुक्रवार को उनके और टेस्ट होंगे और शुरुआती मैच में उनके खेलने पर फैसला किया जाएगा। सूत्र ने कहा, पता चला है कि गिल का डेंगू के लिए टेस्ट किया जा रहा है और ऐसे में वह कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे।