Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

शेफाली वर्मा ने बैट से नहीं बॉल से काटा बवाल, हैट्रिक लेकर लूटी लाइमलाइट

भारत की आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने महिलाओं की अंडर 23 वनडे ट्रॉफी में हरियाणा के लिये खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में हैट्रिक लगाई।  

भारतीय टीम से बाहर शेफाली ने सलोनी पी और सौम्या वर्मा को 44वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर आउट किया और 46वें ओवर की पहली गेंद पर नमिता डिसूजा का विकेट लिया। उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये । उनके इस प्रदर्शन से हरियाणा ने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।  

महिला प्रीमियर लीग में शेफाली की टीम दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरा फाइनल हार गई। शेफाली ने टूर्नामेंट में नेट स्किवेर ब्रंट, एलिसे पैरी और हीली मैथ्यूज के बाद सर्वाधिक रन बनाये।