Breaking News

प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए     |   छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण     |   NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट     |   महाराष्ट्र: कांग्रेस ने NCP और शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए समिति बनाई     |   दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई     |  

शाकिब अल हसन ने बांग्‍लादेश की शर्मनाक हार के बाद बोले, ये तीन टीमें हैं खिताब की दावेदार

बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन ने बताया कि इस समय कौन सी तीन टीमें वर्ल्‍ड कप 2023 खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं। बांग्‍लादेश को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 149 रन की शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।

शाकिब अल हसन ने बताया कि उनकी टीम के हाथ से बाजी कहां फिसली। बांग्‍लादेश के कप्‍तान ने कहा, ''मेरे ख्‍याल से हमने 35 ओवर तक अच्‍छी गेंदबाजी की। कुछ विकेट लिए और पांच के रन रेट से रन खर्च किए। यहां से फिर दक्षिण अफ्रीका हावी हो गया। विशेषकर क्विंटन डी कॉक। उन्‍होंने शानदार बल्‍लेबाजी की। फिर क्‍लासेन ने जिस तरह पारी का अंत किया। लाजवाब।'

शाकिब अल हसन ने बेझिझक होकर बताया कि मौजूदा टूर्नामेंट में कौन सी तीन टीमें खिताब की प्रबल दावेदार लग रही हैं। उन्‍होंने कहा, ''इस समय भारत, न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ऐसी तीन टीमें लग रही हैं, जो खिताब जीत सकती हैं। मगर कुछ भी हो सकता है। अभी लंबा सफर बाकी है। काफी कुछ सीखने और खेलने को लेकर है। हम अगर सेमीफाइनल में नहीं तो पांचवें या छठे नंबर पर रहना चाहेंगे। हम कमाल कर सकते हैं। मुझे उम्‍मीद है कि हम दमदार वापसी करेंगे।''