Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

शाकिब अल हसन ने बांग्‍लादेश की शर्मनाक हार के बाद बोले, ये तीन टीमें हैं खिताब की दावेदार

बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन ने बताया कि इस समय कौन सी तीन टीमें वर्ल्‍ड कप 2023 खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं। बांग्‍लादेश को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 149 रन की शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।

शाकिब अल हसन ने बताया कि उनकी टीम के हाथ से बाजी कहां फिसली। बांग्‍लादेश के कप्‍तान ने कहा, ''मेरे ख्‍याल से हमने 35 ओवर तक अच्‍छी गेंदबाजी की। कुछ विकेट लिए और पांच के रन रेट से रन खर्च किए। यहां से फिर दक्षिण अफ्रीका हावी हो गया। विशेषकर क्विंटन डी कॉक। उन्‍होंने शानदार बल्‍लेबाजी की। फिर क्‍लासेन ने जिस तरह पारी का अंत किया। लाजवाब।'

शाकिब अल हसन ने बेझिझक होकर बताया कि मौजूदा टूर्नामेंट में कौन सी तीन टीमें खिताब की प्रबल दावेदार लग रही हैं। उन्‍होंने कहा, ''इस समय भारत, न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ऐसी तीन टीमें लग रही हैं, जो खिताब जीत सकती हैं। मगर कुछ भी हो सकता है। अभी लंबा सफर बाकी है। काफी कुछ सीखने और खेलने को लेकर है। हम अगर सेमीफाइनल में नहीं तो पांचवें या छठे नंबर पर रहना चाहेंगे। हम कमाल कर सकते हैं। मुझे उम्‍मीद है कि हम दमदार वापसी करेंगे।''