Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

शाहीन अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं है, उसको चढ़ाने की जरुरत नहीं, रवि शास्‍त्री ने निकाली भड़ास

पाकिस्‍तान को शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारत के हाथों सात विकेट की करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। पाकिस्‍तान की टीम के लिए यह मुकाबला आंख खोल देने वाला साबित हुआ क्‍योंकि एक समय उसका स्‍कोर 154/2 था। पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम के आउट होने के बाद मेहमान टीम की पारी लड़खड़ाई और पूरी टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्‍तान को छोटे लक्ष्‍य की रक्षा करनी थी, लेकिन वो मुकाबला रोमांचक नहीं बना सकी। भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 117 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मैच अपने नाम किया।

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री ने हिंदी कमेंट्री करते समय शाहीन अफरीदी की जमकर आलोचना की। शास्‍त्री ने कहा कि, 'शाहीन अफरीदी अच्‍छे गेंदबाज हैं। वो नई गेंद से विकेट निकाल सकते हैं। मगर आपको मानना पड़ेगा कि अगर नसीम शाह नहीं खेल रहे हैं और पाकिस्‍तान का स्पिन आक्रमण इस तरह का है तो मुश्किल होगी। शाहीन अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं है। अच्‍छे गेंदबाज हैं। मगर इतना भी ज्‍यादा चढ़ाने की जरुरत नहीं है। जब है ठीक ठाक तो बोलना चाहिए कि वो ठीक ठाक है। चढ़ा के नहीं बैठाना चाहिए कि बहुत जबरदस्‍त है। ऐसा नहीं है। ये मानना पड़ेगा।'