Breaking News

जम्मू कश्मीर: बीजेपी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तीन बागी नेताओं को पार्टी से निकाला     |   जम्मू कश्मीर में शाम 6 बजे तक 58.85 फीसदी वोटिंग     |   भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला     |   जम्मू कश्मीर में शाम 5 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान     |   सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा     |  

शुभमन गिल पर गिरी गाज

आईपीएल 2024 का सांतवा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें कि गिल की टीम को हार का सामना करना पड़ा, इस हार के साथ-साथ उन्हें एक और तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि उन पर नियम का पालन नहीं किए जाने की वजह से 12 लाख का जुर्माना लगा है। आईपीएल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा,” आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत स्लो ओवर रेट के कारण शुभमन गिल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है.” बता दें कि सीएस के पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे और रचिन रवींद्र की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट पर 206 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की हालत खस्ता रही और 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई, इसी के साथ चेन्नई ने ये मैच 63 रनों से जीता।