Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

SA vs NED: नंबर 1 पर काबिज होना चाहेगी द. अफ्रीका, बड़े उलटफेर को तैयार नीदरलैंड

CWC 2023: दक्षिण अफ्रीका अपनी तीसरी जीत हासिल करने और पॉइंट लीडर बोर्ड पर अपनी स्थिति को मजबूत करने की पूरी कोशिश में लगा है। नीदरलैंड अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में कभी भी दक्षिण अफ्रीका को हराने में कामयाब नहीं हुआ है और ये दक्षिण अफ्रीका के हौसले को मजबूत करता है।

विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका ने 102 और 134 रनों के बड़े अंतर से शानदार जीत के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, इस तरह की शानदार जीत मैदान पर उनके कौशल को दर्शाती हैं, इस हौसले को देखकर दर्शक भी खुशी से झूम उठते हैं। 

इसके विपरीत, नीदरलैंड्स को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा है और अपनी बल्लेबाजी की लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते हुए हार का सामना करना पड़ा है। इन लगातार हार ने वनडे  में खुद को साबित करने के उनके संघर्ष को उजागर किया है।