पिछले साल जून में भारतीय टीम को दूसरा आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को ‘आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024’ का कप्तान चुना गया। भारतीयों के दबदबे वाली इस टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं।
कप्तान और बल्लेबाज दोनों के तौर पर 2024 रोहित शर्मा के लिए यादगार रहा। इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने 11 मैचों में 42.00 के शानदार औसत और 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए। रोहित शर्मा ने तीन अर्धशतक जड़कर भारत के टी20 विश्व कप अभियान में अहम भूमिका निभाई, जिसमें सुपर आठ चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की शानदार पारी भी शामिल है।
रोहित शर्मा के कुशल नेतृत्व ने दबाव भरी स्थितियों में युवा भारतीय टीम का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे उन्होंने भारत के सबसे महान टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानों में से एक के तौर पर अपनी विरासत को मजबूत किया।हार्दिक पांड्या ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक के रूप में अपना कद मजबूत किया और भारत के सफल अभियान में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने 17 मैच में 352 रन बनाने के साथ 16 विकेट झटके, जिससे आईसीसी पुरुष टी20 आलराउंडर रैंकिंग में टॉप नंबर पर रहे। हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवर में 16 रन बचाए जिससे भारत की खिताबी जीत पक्की हुई। फाइनल में उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे दबाव में उनकी काबिलियत दिखी।
जसप्रीत बुमराह ने 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए अपनी सटीक और निरंतर गेंदबाजी से भारतीय आक्रमण की अगुआई की। उन्होंने आठ मैच में 8.26 के शानदार औसत से 15 विकेट लिए। उनकी खतरनाक यॉर्कर और अंतिम ओवरों में गेंदबाजी ने भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई जिससे उन्हें आईसीसी के ‘पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए नामांकित किया।
बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 2024 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, उन्होंने 18 मैचों में 13.50 की औसत से 36 विकेट झटके। अर्शदीप की गेंद को जल्दी स्विंग करने और अंतिम ओवरों में सटीक यॉर्कर डालने की काबिलियत ने उन्हें भारतीय टीम के लिए अहम बना दिया। उन्होंने टी20 विश्व कप के संयुक्त मेजबान अमेरिका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नौ रन देकर चार विकेट झटके।
भारतीय खिलाड़ियों के अलावा आईसीसी ‘पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम ऑफ द ईयर’ में दूसरे देशों के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, पाकिस्तान के बाबर आजम, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के राशिद खान और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शामिल हैं।
आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह (सभी भारतीय); ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया); फिल सॉल्ट (इंग्लैंड); बाबर आजम (पाकिस्तान); निकोलस पूरन (विकेटकीपर; वेस्टइंडीज); सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे); राशिद खान (अफगानिस्तान) और वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका)।
रोहित शर्मा बने T20I टीम के कप्तान, ICC की प्लेइंग XI में 4 भारतीयों को मिली जगह
You may also like

जर्मनी ने FIH प्रो लीग में भारत को 4-1 से हराया.

WPL 2025: हेली मैथ्यूज ने GT को 120 पर रोकने का श्रेय MI के गेंदबाजों को दिया.

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश से टक्कर लेने को तैयार टीम इंडिया, किसका पलड़ा भारी.

PAK VS NZ: 'न्यूजीलैंड का ध्यान हाई स्कोर पर नहीं..', बोले टॉम लैथम.
