T20 WC: पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को गुरुवार को सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया। इस विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "श्रीलंका क्रिकेट पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को श्रीलंका राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त करने की घोषणा करता है। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा "उन्हें परामर्शदाता के तौर पर नियुक्त किया गया है, जिसका मुख्य फोकस आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम की तैयारी पर होगा।"
राठौर 18 जनवरी को पदभार संभालेंगे और 10 मार्च तक टीम के साथ रहेंगे। राठौर पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने देश के लिए छह टेस्ट और सात वनडे खेले हैं। 56 साल के राठौर सितंबर 2019 से जुलाई 2024 तक भारत के बैटिंग कोच रहे। वो बीसीसीआई लेवल तीन कोच हैं।
आईपीएल में वे राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं।