वनडे विश्व कप में पूरी कामयाबी न मिलने के बावजूद बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल बढ़ा दिया है। वर्ल्ड कप में लगातार 10 जीत के बावजूद टीम इंडिया फाइनल मुकाबला हार गई थी।
द्रविड़ ने 2021 में टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री की जगह ली थी। उन्हें दो साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था जो वनडे विश्व कप के साथ खत्म हो गया था। द्रविड़ के कार्यकाल में भारत पिछली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी चैंपियन नहीं बन पाया था। तब भी ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को हराया था।
भले ही कोच द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट की चैंपियन न बन पाई हो लेकिन टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। शायद इसी प्रदर्शन के आधार पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाया गया है लेकिन वे कब तक कोच रहेंगे, इसकी जानकारी बीसीसीआई ने फिलहाल नहीं दी है।